रविवार रात को बाइक सवार एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी

रविवार रात को बाइक सवार एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, इससे उसकी डिवाइडर से टकराने के बाद मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है, कि घायल युवक बहुत देर तक जख्मी हालत में पड़ा रहा, फिर एक राहगीर ने उसके मोबाइल से घरवालों को सूचना दी। फिलहाल टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया है। 


खरीददारी करने गया था युवक
चंदननगर पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 30 साल के आशिक पिता जमील के रूप में हुई है। वह सिरपुर बांक का रहने वाला है। वह रविवार को जवाहर टेकरी पर लगने वाले हाट की खरीददारी करने गया था। वहां से लौटते वक्त उसे किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। उसके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।